वोट करें, प्रदेश गढ़े.
———परबत्ता. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है. जिले के चारों विधानसभा में पहले चरण यानी छह नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी चरम पर है. इस बीच सीटों की दावेदारी रखने वाले नेताओं की नींद उड़ी है. नई नवेली पार्टी जन स्वराज को छोड़कर अब तक ना तो एनडीए ना ही महागठबंधन की ओर से प्रत्याशियों के नाम का घोषणा किया गया है. इधर, परबत्ता विधानसभा में जदयू के वर्तमान विधायक डॉ. संजीव के पाला बदलने और राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजनीतिक विश्लेषक गुणा भाग करने में जुटे हैं. हालांकि इस विधानसभा से अब तक एनडीए की ओर से प्रत्याशी का चेहरा सामने नहीं आया है. इस बीच यहां के युवा वोटरों में विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. मतदाताओं को पांच साल के बाद जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा. प्रशासन आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ-साथ स्वच्छ निष्पक्ष एवं भय मुक्त माहौल में विधानसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया. परबत्ता विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या तीन लाख 14 हजार 852 है. वोटिंग के लिए कुल 375 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस बीच सोमवार को प्रभात खबर की टीम ने युवाओं के बीच पहुंचकर उनका मन टटोलने की कोशिश की. जिसमें युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग के अलावे किसानों के मुद्दे को लेकर अपनी अपनी बातें रखीं.
कहते हैं युवा मतदाता
फोटो-17कैप्सन-डॉ.अविनाश कुमारकबेला डुमरिया खुर्द गांव निवासी डॉ.अविनाश कुमार ने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर हम एक ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो समाज एवं राज्य की बेहतरी को लेकर कार्य करेगा. युवा मतदाता अबकी बार किसी के बहकावे में नहीं आएंगे.———
फोटो-18कैप्सन-ज्योतिष रजकदुधैला गांव निवासी ज्योतिष रजक ने कहा कि परबत्ता विधानसभा के कई पंचायत बाढ़ से डूबे जाते हैं. चाहते हैं कि सरकार जिसकी भी बने, इस पर तत्काल उचित कदम उठाए. लाखों लोगों को बाढ़ से मुक्ति दिलाएं. ——-फोटो-19कैप्सन-नवनीत कुमार. अगुवानी डुमरिया गांव निवासी नवनीत कुमार ने कहा कि अगुवानी सुल्तानगंज का पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. अगर यह पुल समय पर बनता तो सबसे ज्यादा फायदा यहां के किसानों को मिलता. लेकिन यह नहीं हो सका. ———-
फोटो-20कैप्सन- प्रीतम कुमार. डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी प्रीतम कुमार ने कहा कि परबत्ता में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए गए हैं, लेकिन अभी इस दिशा में और अधिक कार्य करना है. ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार में जोड़ा जाए.———-
फोटो-22कैप्सन-सुधांशु कुमार.
युवा मतदाता बंदेहरा निवासी सुधांशु कुमार ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने वाले जनप्रतिनिधियों को मैं अपना मतदान करूंगा. साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करूंगा. जिन्हें रोजगार की अत्यंत जरूरत है.—-फोटो-23
कैप्सन-कुमोद कुमार रंजन.मड़ैया निवासी कुमोद कुमार रंजन ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता त्रस्त है, हम ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनेंगे जो इसे समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठावें. स्कूल में शिक्षक मिला, लेकिन बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा है.
———–फोटो-24कैप्सन-अमन कुमार.
कुल्हड़िया गांव निवासी अमन कुमार ने कहा कि परबत्ता एक कृषि प्रधान इलाका है. आज युवा भी खेती किसानी से जुड़ रहे हैं. लेकिन सरकार की नीतियों के कारण यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है. उस सरकार को चुनना पसंद करेंगे जो किसान के हितों का ख्याल रखेगा.———-
फोटो-25कैप्सन- श्रवण कुमार राय.
कन्हैयाचक गांव निवासी श्रवण कुमार राय ने कहा कि वैसे तो चुनाव में कई अहम मुद्दे हैं, लेकिन युवाओं के लिए सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार व शिक्षा है. इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधि युवाओं की पहली पसंद होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

