गोगरी. भारतीय जनता पार्टी गोगरी नगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत संकल्प भारत अभियान के तहत मारवाड़ी धर्मशाला जमालपुर में कार्यशाला का रविवार को आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाना व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना है. कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष कुंदन निषाद ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महामंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं बल्कि देश की आर्थिक मजबूती का संकल्प है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी एवं भारतीय उत्पादों का उपयोग करें और विदेशी वस्तुओं के स्थान पर देशी विकल्पों को अपनाएं. कार्यशाला संगठनात्मक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके माध्यम से अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया. संकल्प पत्र भरने का कार्यक्रम कार्यशाला के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से “गर्व से कहो – स्वदेशी है, स्वदेशी अपनाओ” का संकल्प लिया तथा संकल्प पत्र भरकर आत्मनिर्भर भारत संकल्प–भारत अभियान को मजबूती प्रदान की. इस अवसर पर जिला मंत्री नवीन सिन्हा. भाजपा नेता विनोद झा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अमर कुमार सिन्हा, सुखदेव मुनि, फूलचंद पटेल, मनोज कुमार निराला, अरविंद कुमार सिंह, राजेश यादव मंडल महामंत्री मोहद्दीपुर, सकलदेव दास, निर्मला देवी, सुमित कुमार एवं बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

