मानसी. प्रखंड क्षेत्र के बसंत ग्राम संगठन बलहा व सतगुरु ग्राम संगठन सैदपुर में महिला संवाद का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिला परिवहन अधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रेम कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, प्रबंधक संचार जूही, प्रबंधक वित्त अनिल कुमार एवं प्रबंधक जीविकोपार्जन शिवेंद्र कुमार सहित जीविका दीदी, विद्यालय के छात्रों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डीटीओ ने कहा कि महिला संवाद महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को अवगत कराया जाना है. आयोजन दल के लीडर अंजू कुमारी, कुमारी पूजा रानी, कैडर रीना देवी चंदा देवी, सीआरपी रेणु देवी, कंचन देवी और जीविका सीएम रिंकू कुमारी, अहिल्या देवी ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि हमलोग सभी दीदी को लखपति बनाएंगे. जिसके तहत जीविका दीदी ने बसंत ग्राम संगठन बलहा के वार्ड संख्या -13 अंतर्गत बदला ढाला से लेकर हरिलाल साह के घर तक नाला निर्माण, बदला ढाला से बनारसी लाल पंडित घर तक सड़क निर्माण, प्राथमिक विद्यालय में चार कमरे का निर्माण, 20 से 25 परिवार को प्रधानमंत्री आवास, 20 परिवार को उज्वला योजना, 25 परिवार को शौचालय निर्माण, मध्याह्न भोजन विद्यालय में बनाने की मांग, छठ घाट का निर्माण की मांग रखी. सतगुरु ग्राम संगठन सैदपुर पंचायत के महिलाओं ने महिला संवाद रथ द्वारा विस्तार से जानकारी दी. महिला संवाद को सफल बनाने में जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रवि रंजन कुमार, कार्यालय सहायक संजीव कुमार व डाटा ऑपरेटर अविनाश रंजन ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

