खगड़िया. अलौली प्रखंड के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गौड़ाचक निवासी अमित यादव की 31 वर्षीय पत्नी कंचन कुमारी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. बताया जाता है कि कंचन कुमारी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतका अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियों को छोड़कर चली गयी. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. घटना के बाद से घर का सभी सदस्य फरार हो गये. बहादुरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. इधर, मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

