गोगरी. शराब की तस्करी व बिक्री करने के आरोप में जदयू नेता की पत्नी को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष शराब तस्कर गोगरी निवासी गैनु मंडल की पत्नी कुंदन देवी को उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर गोगरी स्थित घर से एक गैलन अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा. प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है. उत्पाद विभाग के दारोगा रंजीत कुमार ने बताया कि गोगरी निवासी गैनु मंडल और उसकी पत्नी कुंदन देवी अवैध महुआ शराब का कारोबार करता है. पुलिस ने महिला तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि पूर्व में गैनु मंडल को भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है