बेलदौर. थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के थलहा गांव में एक महिला को डायन का आरोप लगाकर भीड़ द्वारा अर्धनग्न कर निर्दयता से पिटाई कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं घटना के दौरान उमड़ी भीड़ के कुछ लोग या तो मुकदर्शक बने रहे या हिंसक बनकर महिला पर लात घुसें चला रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व पीड़ित महिला दिघौन के थलहा गांव निवासी मनोहर सहनी के 32 वर्षीय पत्नी सोनी देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष एवं महिला थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर डायन का आरोप लगाकर गांव के ही लोगों द्वारा की जा रही क्रुरता की शिकायत की थी. लेकिन पीड़िता के शिकायत पर पुलिस की कोई पहल नहीं होने से आक्रोशित आरोपित पक्ष के लोगों ने घर से सड़क पर खिंचकर उक्त महिला को बेरहमी से पिटाई कर दी. इस संबंध में पीड़िता मनोहर सहनी के पत्नी सोनी देवी ने बताई की मेरे ही गांव के खखरू सहनी, नीतीश सहनी, ज्योतिष सहनी, बृजेश सहनी, सीतिया देवी, करिश्मा कुमारी, गंगिया देवी समेत आधे दर्जन से अधिक लोगों ने डायन का आरोप लगाकर घसीट घसीट कर बीच सड़क पर मारपीट किया. उक्त घटना बीते बीते 14 अगस्त को घटित हुई थी. पीड़िता ने बतायी कि आरोपित के घर में यदि किसी बच्चे या बूढ़े की तबीयत खराब हो जाती है तो मेरे उपर ही डायन का आरोप लगाया जाता है और कहता है कि ठीक कर दो नहीं तो जान से मार देंगे. जबकि मेरे पति परिवार के भरण पोषण के लिए परदेश में मजदूरी कर रहे हैं. पीडिता ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते उक्त मामले को गंभीरता से लेते आवश्यक कारवाई की मांग की. हालांकि उक्त घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपित पक्ष हिंसक होकर पीड़िता की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रही वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

