बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के बघरा गांव में पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते पत्नी ने कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीड़िता बघरा गांव निवासी मनिक चंद्र ऋषिदेव के 30 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर बताई कि मेरा पति कमाने के लिए 10 वर्ष पूर्व मुझे पंजाब ले गये. वहीं पंजाब में मेरा पति मुझसे पुल निर्माण कार्य में मजदूरी करवाने लगा. इसी दौरान बीते 28 सितंबर को मेरे पति दुर्गा पूजा में बलि देने की बात कह कर घर बघरा गांव चले गए एवं मेरी मजदूरी का रुपये ठेकेदार से 17 हजार रुपये भी ले लिया. रुपये लेकर जब वे गांव पहुंचे तो मुझे धोखा देकर पति मनिक चंद्र ऋषि देव ने दूसरा शादी रचा लिया. इसकी जानकारी मिलने पर जब विरोध करने लगी तो मेरा पति घर में रहने से मना करने लगा एवं धमकाते हुए कहा कि कहीं चले जाओ दूसरी शादी कर लो. उसने बताया कि मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उसके भरण-पोषण की चिंता सता रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

