बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कैंजरी पंचायत में कार्यरत सेविका और एक रसोईया की मौत हो जाने से शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी. बताया जाता है कि कैजरी पश्चिम पार केंद्र संख्या 35 की सेविका मीना देवी का निधन इलाज के दौरान सूर्या अस्पताल में हो गया. कैंजरी के वार्ड नंबर आठ निवासी शालिग्राम यादव की पत्नी मध्य विद्यालय कैंजरी में रसोइया पद पर कार्यरत थी. उनके निधन की खबर मिलते ही बालविकास परियोजना कार्यालय में सेविकाओं ने मौन श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में सेविका सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष बिंदु देवी, सचिव उर्मिला कुमारी, सेविका अनीता भारती, शोभा देवी, रीता देवी, ललिता देवी, कहकशा अंजुम, सेविका सोनी कुमारी, वंदना भारती के अलावे दर्जनों सेविका और महिला पर्यवेक्षिका ने दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी. मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने स्थानीय और विभागीय प्रशासन से मृतक के आश्रितों को अनुग्रह राशि दिलाने का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

