खगड़िया. महेशखूंट बाजार निवासी युवा व्यंग्यकार विनोद कुमार विक्की को कोशी साहित्य गौरव रजत सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय कवि सम्मेलन-सह-सम्मान कार्यक्रम में विनोद के अलावे देश के विभिन्न राज्यों से चयनित दर्जनों साहित्यकारों, पत्रकारों, कवि एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया. कोशी साहित्य गौरव रजत सम्मान से सम्मानित किए जाने पर जिले एवं सोशल मीडिया के साहित्यकारों ने विनोद को बधाइयां दी. सम्मानित किए जाने पर विनोद ने संस्थापक शिव कुमार सुमन, महासचिव कविता परवाना,अध्यक्ष साधना भगत, सचिव आनंद श्रीवास्तव, संगीता चौरसिया, विकास विधाता आदि सहित संस्थान के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है. विनोद कुमार विक्की की व्यंग्य रचनाएं राष्ट्रीय स्तर के पत्र-पत्रिकाओं में नियमित प्रकाशित होती रहती है. ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारित विनोद रचित हास्य व्यंग्य ””सरकारी बाबू से शोना बाबू”” श्रोताओं द्वारा काफी पसंद की गयी है. विक्की मीडिया, बकलोली की पराकाष्ठा,सब चकाचक है, मूर्खमेव जयते युगे युगे विनोद की कुछ चर्चित पुस्तकें हैं. पूर्व में दर्जनों साहित्य सम्मान से सम्मानित विनोद कुमार विक्की को इस वर्ष प्रयागराज में कैलाश गौतम अवार्ड से तथा हिंदी दिवस के अवसर पर दि ग्राम टूडे पत्रिका समूह की ओर से हिंदी सेवी सम्मान से भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

