परबत्ता. प्रखंड में तीसरी बार बाढ ने तबाही मचा दी है. बाढ़ का पानी दर्जनों घरों घुस चुका है. इधर माधवपुर पंचायत पूर्ण रूप एक बार फिर बाढ़ से प्रभावित हो चुका है. साथ ही माधवपुर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर पानी का बहाव काफी तेज है. बीते शनिवार को इस तेज बहाव में एक मोटरसाइकिल बह चुका था. ग्रामीणों के सहयोग से मोटरसाइकिल को किसी तरह पानी से ऊपर किया गया. इस बीच लोगों के सहयोग से चचरी का पुल बनाया गया जो पैदल चलने लायक है. इस कार्य में कमलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनुपम अंश झा, हास्य कलाकार गुलशन, प्रिंस, अंकित, प्रांशु, अंजनी झा, लालू यादव, मोनू , गंगाधर यादव, ललन शर्मा , सुनील झा, दीपक झा आदि ग्रामीण का सहयोग रहा. पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह ने इस कार्य के लिए ग्रामीणों का सराहना किया. बताते चलें कि भारी बारिश के बीच गंगा नदी के जलस्तर में तीसरी बार वृद्धि से सौढ उत्तरी, सौढ दक्षिणी, भरसो ,कुल्हडिया, लगार, तेमथा करारी जोरावरपुर, दरियापुर भेलवा, माधवपुर, कबेला पंचायत के बाढ़ प्रभावित वार्डों में पानी घुस चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

