17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथम में बालू लोड अनियंत्रित ट्रक ने दंपत्ती को रौंदा, मौत

पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 डुमरी पुल- सोनवर्षा घाट बीच हुयी घटना

खगड़िया. चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर डुमरी पुल-सोनवर्षा घाट के बीच अनियंत्रित ट्रक ने दंपत्ती को रौंद दिया. जिसके कारण दंपत्ती की घटना स्थल पर मौत हो गयी. घटना रविवार अहले सुबह की बतायी जा रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सोनवर्षा घाट निवासी 51 वर्षीय रामोतार मुनि पत्नी सरोजनी देवी के साथ बासा से निकलकर सड़क किनारे हवा लगा रही थी. सुबह 3.30 बजे के आस पास बालू लोड अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. अनियंत्रित ट्रक के पलटने के कारण बासा पर बंधे आधे दर्जन बकरियां की दबने से मौत हो गयी.

घटना के बाद मृतक के घर मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़ लग जमा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 107 डुमरी पुल- सोनवर्षा घाट के बीच वर्षों से बासा है. जहां वह अपने मवेशियों और बकरियों के साथ रहते थे. मृतक के परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी बासा पर सोए हुए थे. रविवार की अहले सुबह 3.30 बजे दोनों पति और पत्नी घर से निकलकर हवा लगा रहे थे. इसी बीच बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दंपत्ती को कुचलते हुए सड़क के किनारे पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक को नींद आ गयी. इसी कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हालांकि घटना के बाद चालक व उपचालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने मृतक के घर पहुंचकर सांत्वाना दिया. मुखिया काजल कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, बबलू सिंह, रोहिन सहनी, महादेव सिंह आदि ने बताया कि दंपत्ती की मौत से गांव में मातमी छा गया है. उन्होंने बताया कि रामोतार मुनि घर का एकलौता कमाउ व्यक्ति थे. जिसके सहारे पूरा परिवार का भरण पोषण होता था. बताया कि रामोतार मुनि को चार पुत्री और दो नाबालिक पुत्र है. जिसमें तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि एक पुत्री की शादी होना बांकी है. जबकि दो पुत्र जो नाबालिक है, उसकी पढ़ाई से लेकर भरण पोषण उन्हीं के भरोसा था.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel