22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेशखूंट में बाइक सवार को अनियंत्रित मैजिक ने रौंदा, बाइक सवार की हुयी मौत

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गंगौर निवासी मैजिक चालक गिरफ्तार महेशखूंट. थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर काजीचक पेट्रोल पंप के समीप मैजिक व बाइक की हुयी टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के पश्चिम यामाहा एजेंसी के बीच बीते शनिवार की दोपहर मैजिक गाड़ी व बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि इंग्लिश टोला निवासी स्व. भानु राम के 40 वर्षीय व्यवसायी पुत्र रंजीत कुमार राम बाइक से खगड़िया जा रहा था. विपरीत दिशा मानसी की ओर से आ रही अनियंत्रित मैजिक गाड़ी के आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक सवार रंजीत कुमार राम की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर राजू कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मैजिक गाड़ी के चालक गंगौर निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. घटना बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है. बताया जाता है कि रंजीत आसाम रोड चौक स्थित नेहा स्वीट के संचालक थे. पत्नी आरती देवी का रो-रोकर बुरा हो रहा था. रंजीत को दो पुत्र एवं एक पुत्री है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel