12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सख्ती: दुकानदारों को जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का दिया अल्टीमेटम

नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर व गोगरी बाजार में लगातार लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

अतिक्रमण हटाने में होने वाला खर्च संबंधित दुकानदारों से ही किया जायेगा वसूल

सोमवार को कुल सात हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

गोगरी. नगर परिषद क्षेत्र के जमालपुर व गोगरी बाजार में लगातार लग रहे जाम से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखते हुए सभी अस्थायी दुकानदारों के साथ बैठक की गयी थी. बैठक में दुकानदारों ने कुछ दिनों की मोहलत देने का अनुरोध किया था. निर्धारित समय बीतने के बाद भी जब जाम और अतिक्रमण से मुक्ति नहीं मिली तो गोगरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोनी कुमारी ने दल बल के साथ सोमवार को जमालपुर बाजार में माइकिंग करायी. कहा गया कि अस्थायी और स्थायी दुकानदार एक सप्ताह के भीतर अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा प्रशासन कानूनी कार्रवाई करते हुए बाजार को अतिक्रमण मुक्त करेगा. अतिक्रमण हटाने में होने वाला खर्च संबंधित दुकानदारों से ही वसूल किया जायेगा. इस प्रक्रिया में होने वाले किसी भी नुकसान के लिए अतिक्रमण करने वाले दुकानदार जिम्मेदार होंगे.

जाम से निजात के लिए जरूरी है बाइपास निर्माण

गोगरी के जमालपुर बाजार में जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए बाइपास निर्माण आवश्यक माना जा रहा है. इसके साथ ही ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों के लिए अलग स्टैंड तथा अस्थायी दुकानों को व्यवस्थित स्थल पर स्थानांतरित करना जरूरी है. लंबे समय से बाइपास की मांग उठती रही है. पूर्व में अधिकारियों की एक टीम ने प्रखंड कार्यालय के पीछे प्रस्तावित मार्ग का सर्वेक्षण भी किया था. हालांकि, अब जीएन बांध होकर बायपास निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. यदि बाइपास का निर्माण हो जाता है तो बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

इन कारणों से लगता है रोजाना जाम

मुंगेर की सीमा से सटे गोगरी का बाजार काफी व्यस्त रहता है. यह न केवल विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय है बल्कि यहां अनुमंडल और पुलिस अनुमंडल भी स्थित है. वरीय अधिकारी, विधायक और पुलिस अधिकारियों का लगातार आवागमन रहता है. जाम की प्रमुख वजहों में सड़क के दोनों ओर अस्थायी दुकानों का कब्जा, सड़क पर ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग, यात्री वाहनों को सड़क पर रोककर यात्रियों को चढ़ाना उतारना आदि मुख्य कारण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel