बेलदौर. दो अलग-अलग गांवों में हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गया. कैंजरी पश्चिम पार के कन्हैया कुमार ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर गांव के ही मुकेश चौधरी समेत दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है. घटना के संबंध में बताया कि सोमवार की सुबह मेरे जनरल स्टोर का दुकान का बकाया करीब 18 सो रुपये मांगने पर आरोपित ने मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंचे टोल फ्री 112 के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं पीएचसी पीड़ित दुकानदार इलाजरत है. वहीं दूसरी ओर भोरकाठ बासा के प्रभाष कुमार ने घटना 14 दिसंबर की बताते हुए गांव के ही मुकेश शर्मा समेत 3 लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है. मारपीट के दौरान आरोपितों द्वारा जेवरात छीन लेने का इन्होंने आरोप लगाया है. पीडित के मुताबिक आरोपित तीन माह पूर्व मजदूरी करने छत्तीसगढ़ ले गए थे तीन माह का बकाया मजदूरी 45 हजार रुपया नहीं देने दिया. उक्त बकाया रुपये की मांग करने पर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने दोनों ही मामले में आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

