परबत्ता. शनिवार को भरतखंड चौक पर दिनदहाड़े देशी कट्टा से लैस नशे में धुत युवक धमकी देने डिपो पर पहुंच गया. जहां ग्रामीणों ने युवक को पकडकर भरत खंड पुलिस के हवाले कर दिया. भरतखंड थानाध्यक्ष रौशन प्रसाद ने बताया कि युवक की पहचान नवगछिया जिले के नारायणपुर थाना के मौजमाबाद निवासी उत्तम शर्मा के पुत्र धनंजय कुमार के रूप् में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपित युवक महेश साह के डिपो पर पहुंच कर देशी कट्टा हाथ में लिये धमकाने लगा. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

