चौथम. प्रखंड अंतर्गत मानसी थाना क्षेत्र के रोहियार पंचायत स्थित सिमराहा बहियार में शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक ही परिवार के दो घर जलकर राख हो गये. जबतक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता तब तक इस घटना में रोहियार निवासी प्रवेश यादव का दो घर जलकर राख हो गया. इस घटना में घर में बांधे नौ बकरियां भी झुलस कर मर गई. जबकि एक भैंस और एक गाय भी झुलस कर घायल हो गई है. इसके अलावे घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े आदि जलकर राख हो गये. आग के कारणों का पता नहीं लग सका है. इधर पीड़ित परिवार ने चौथम सीओ से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है