बेलदौर. थाना क्षेत्र के बारूण बेलदौर पथ पर सरस्वती नगर गांव समीप बुधवार को दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार एक वृद्धा की मौत हो गयी. मृतक वृद्धा की पहचान मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के गंगापुर कचहरी टोला निवासी माला देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित वृद्धा माला देवी बाइक से पुत्र विक्रम कुमार के साथ मायके गोगरी भोजुआ टोल जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक ने सामने से बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक के पीछे बैठे वृद्ध महिला माला देवी बाइक से और असंतुलित होकर पथ पर गिर गयी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. परिजनों ने फानन इलाज के लिए उसे समीपवर्ती आलमनगर सीएचसी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उक्त वृद्धा ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गयी. पीड़ित परिजन वृद्धा का शव लेकर बेलदौर थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

