महेशखूंट. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र अजय कुमार को पुलिस ने गुरुवार की रात घर से गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी ओर पूरब टोला महेशखूंट निवासी वकील चौरसिया के पुत्र अवधेश चौरसिया को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपित अलग-अलग मामले में फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

