खगड़िया. स्थानीय रेलवे स्टेशन व मानसी स्टेशन पर जोगबनी से खगड़िया स्टेशन होते हुए हसनपुर के रास्ते ईरोड तक जाने वाली ट्रेन का स्वागत सोमवार को किया गया. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोगबनी से ईरोड जाने वाली व सहरसा से दानापुर जाने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जोगबनी से ईरोड जाने वाली ट्रेन सात बजे शाम में मानसी स्टेशन व खगड़िया स्टेशन पर 9.28 बजे पहुंची, जबकि वंदे भारत सहरसा से खुलकर 7.13 बजे शाम में खगड़िया पहुंचना था, लेकिन रात 10 बजे तक खगड़िया नहीं पहुंची. यह ट्रेन हसनपुर,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए दानापुर को जायेगी. ट्रेन का स्वागत रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, डीएसटीइ कुलदीप कुमार, सिनियर सेक्शन इंजीनियर दूर संचार बुद्धेश्वर कुमार सिंह, सेक्शन सिनियर इंजीनियर सोनपुर चंदन कुमार, रमाशीष प्रसाद, डीसीआई कुमोद रंजन, टीटीई विश्वजीत कुमार,सांसद प्रतिनिधि विकास कुमार आदि ने ट्रेन के चालक व उपचालक का स्वागत किया.
महेशखूंट
रेलवे स्टेशन से होगा
मेमूट्रेन का परिचालन
महेशखूंट स्टेशनसे मुंगेर जमालपुर तक मेमू ट्रेन परिचालन की हरी झंडी मिल गयी है. रेल यात्रियों को जानकारी मिलते ही खुशियों की लहर दौर पड़ी. यह मेमू ट्रेन जमालपुर से खगड़िया होते हुए मानसी तक चलने वाली डेमो ट्रेन का परिचालन महेशखूंट तक होने पर आम जनता को अब मुंगेर जाना आसान हो गया. पूर्वोत्तर बिहार रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी के नेतृत्व में कई वर्षों से इस ट्रेन की ठहराव महेशखूंट में होने की मांग रेल प्रशासन से किया गया था. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सह संयोजक उदयकांत ठाकुर व बासुदेव बिहारी ने बताया कि मेमू ट्रेन का विस्तार महेशखूंट तक करने से जहां खगड़िया जिले के चार प्रखंड गोगरी, परबत्ता, चौथम, बेलदौर रेल यात्री को मुंगेर जमालपुर जाने में सुविधा होगी. वही निकटतक जिला सहरसा, मधेपुरा के लोगों को भी सुविधा मिलेगी. विश्वनाथ सेवा संघर्ष समिति के संयोजक डॉ कुंदन कुमार स्वामी ने कहा अब मुंगेर गंगा घाट हो या देवघर, बंगाल इस ट्रेन से जा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

