शहर के लोगों का सामाजिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक गतिविधियों का बनेगा प्रमुख केंद्र
खगड़िया. शहर के चित्रगुप्त नगर स्थित टाउन हॉल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल टाउन हॉल बनाया जाएगा. पुराने जर्जर टाउन हॉल को तोड़कर नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. नगर परिषद ने शहरी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. नगर परिषद द्वारा शहर के पुराने जर्जर टाउन हॉल भवन को तोड़कर उसकी जगह अत्याधुनिक, बहुउद्देशीय टाउन हॉल का निर्माण किया जाएगा. टाउन हॉल शहर के सामाजिक, सांस्कृतिक व प्रशासनिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र होगा. टाउन हॉल में पार्किंग, सीसीटीवी, बैठने के लिए सीट, मंच व अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य हो रहा है. सड़क, बिजली, पानी, नाला का निर्माण किया जा रहा है. नगरवासियों को बेहतर, सुविधायुक्त और सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराने के लिए पुराने भवन को तोड़कर अत्याधुनिक टाउन हॉल का निर्माण कराया जाएगा. यह भवन आने वाले कई दशकों तक शहर की पहचान रहेगा. उन्होंने बताया कि नया टाउन हॉल आधुनिक सभागार, सांस्कृतिक मंच, बैठक एवं सम्मेलन कक्ष, उन्नत प्रकाश-ध्वनि व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा. जिससे सभी प्रकार के कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिन्धु कमल ने बताया कि पुराने टाउन हॉल का तकनीकी निरीक्षण किया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान जर्जर पाया गया. नए टाउन हॉल के निर्माण को लेकर प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. सभी आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त कर नियमों के तहत निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा. निर्माण में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. बताया जाता है कि इस परियोजना के पूरा होने से खगड़िया शहर को एक आधुनिक सार्वजनिक भवन मिलेगा. जिससे न केवल नगरवासियों को सुविधा होगी, बल्कि शहर की सामाजिक–सांस्कृतिक गतिविधियों को भी नई पहचान मिलेगी. शहर के बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने नगर परिषद के इस निर्णय का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि खगड़िया को लंबे समय से एक आधुनिक टाउन हॉल की आवश्यकता थी, जो अब साकार होती दिख रही है. नगर परिषद ने यह परियोजना नगर के समग्र विकास की व्यापक योजना का हिस्सा है. भविष्य में भी शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए इसी तरह की कई महत्वपूर्ण योजनाएं लायी जाएगी.कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने बताया कि पुराने टाउन हॉल का तकनीकी निरीक्षण किया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान जर्जर पाया गया. नए टाउन हॉल के निर्माण को लेकर प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. नियमों के तहत निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जायेगा.कहते हैं नगर सभापति
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि नगरवासियों को बेहतर, सुविधायुक्त और सार्वजनिक स्थल उपलब्ध कराने के लिए पुराने भवन को तोड़कर अत्याधुनिक टाउन हॉल का निर्माण कराया जाएगा. बताया कि नया टाउन हॉल आधुनिक सभागार, सांस्कृतिक मंच, बैठक एवं सम्मेलन कक्ष, उन्नत प्रकाश-ध्वनि व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

