चौथम. सतत विकास लक्ष्य के थीम 09 के तहत महिला हितैषी पंचायत के लिये मॉडल पंचायत के लिए चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर पंचायत का हुआ चयन जिला स्तर पर हुआ. इसके तहत पंचायत के मुखिया प्रीति कुमारी को राज्य स्तर पर प्रशिक्षण के लिए पटना बुलाया गया. जानकारी के अनुसार “महिला हितैषी पंचायत ” के लिए राज्य के सभी जिले में एक-एक पंचायत का चयन किया गया है. जिले में चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर पंचायत का ही चयन किया गया है. बताया जाता है कि मुखिया प्रीति कुमारी का कार्य काफी अच्छा रहा है. जिस कारण पंचायत का चयन किया गया है. इधर इसी को लेकर मंगलवार को राज्य के सभी चयनित मुखिया को पटना में इसको लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. इधर मुखिया प्रीति कुमारी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि उनका पंचायत का चयन जिला स्तर पर महिला हितैषी पंचायत के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि वे भी एक महिला है. महिलाओं के विकास के लिए हमेशा से तत्पर रही है. चौथम के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं बीपीआरओ प्रमथ मयंक ने भी बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

