10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की चपेट में आने से वृद्ध महिला समेत तीन घायल, गंभीरावस्था में वृद्धा रेफर

थाना क्षेत्र के पचौत पुनर्वास गांव में सड़क पार कर रही वृद्धा को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर बाइक चालक वृद्ध महिला को ठोकर मारते हुए गिर गया.

बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत पुनर्वास गांव में सड़क पार कर रही वृद्धा को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर बाइक चालक वृद्ध महिला को ठोकर मारते हुए गिर गया. उक्त सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला, बाइक चालक युवक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना सोमवार की सुबह बेलदौर पचौत पथ के पचौत पुनर्वास के समीप घटित होने की बात बताई जा रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पचौत गांव के बाइक चालक हेमंत कुमार अपने गांव के ही एक युवक कृष्णा कुमार के साथ बाइक से बेलदौर बाजार आ रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के समीप आते ही पचौत पुनर्वास गांव की वृद्ध महिला ढूरो देवी को ठोकर मारते ही पथ पर पलट गयी. जिससे वृद्ध महिला ढुरो देवी, बाइक चालक हेमंत कुमार एवं कृष्ण कुमार घायल हो गये. वहीं घायल होने के बावजूद बाइक चालक ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर वृद्ध महिला को बिठाकर तीनों घायल बेलदौर पीएचसी पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद गंभीर रूप से घायल वृद्धा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया. वहीं इलाजरत वृद्धा की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel