11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

एक पिस्टल, दो मैगजीन व बाइक बरामद खगड़िया. नगर पुलिस ने गश्ती के दौरान तीन हथियार तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि हथियार तस्करी व तस्करों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है. एसपी ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात पुलिस गश्ती के दौरान गोखुल नगर रामचंदा रोड की ओर से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आ रहे थे. गश्ती पुलिस द्वारा बाइक रोकने का इशारा किया गया. लेकिन, बाइक सवार तीनों अपराधी भागने लगे. बाइक सवार बदमाश का पुलिस द्वारा पीछा करके गिरफ्तार कर लिया गया. जब पुलिस बल द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दाननगर मुहल्ला के वार्ड संख्या 15 निवासी जवाहर यादव के पुत्र विद्यानंद कुमार उर्फ बिट्टु, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार गांव के वार्ड संख्या 6 निवासी शिवम यादव के पुत्र फुदन यादव व बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी प्रेम शर्मा के पुत्र बिपीन शर्मा की तलाशी ली गयी तो अवैध हथियार बरामद हुआ. बताया कि तस्कर के पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन व एक बाइक बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि तीनों हथियार तस्कर के विरुद्ध नगर थाना में कांड संख्या 252/25 दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर का अपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामप्रवेश पंडित, सिपाही प्रदुमन कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे. मालूम हो कि तीनों हथियार तस्कर हथियार बेचने के लिए जा रहा था. इससे पहले की पुलिस को भनक लग गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों हथियार तस्कर को दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel