खगड़िया. बिहार बदलाव रैली 11 अप्रैल को पटना में होगी. शुक्रवार को जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वरुण ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाली बिहार बदलाव रैली में जिले से हजारों लोग सड़क मार्ग से पटना जाएंगे. रैली में भाग लेने वाले लोग उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में सत्ता के साथ व्यवस्था परिवर्तन की लहर चल पड़ा है. जिसमें लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है. बिहार बदलाव रैली में किसान, मजदूर, छात्र नौजवान बड़ी संख्या में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग नीतीश सरकार से त्रस्त हो गए हैं, जहां बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी का फौज खड़ा हो गया है. बिहार के किसानों को भूमि सर्वे के नाम पर लूटा जा रहा है. स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली बिल की लूट मची है. बिहार की गिरती विधि व्यवस्था को सुधारने के लिए बिहार में बदलाव रैली की जा रही है. बिहार में पेपर लीक और भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ बिहार बदलाव रैली में बिहार में बेरोजगारी, पलायन भ्रष्टाचार, अफसरशाही के खिलाफ रैली में लोग भाग लेंगे. इधर, शीला पटेल ने खगड़िया के आम अवाम से रैली में भाग लेने का आह्वान किया. शीला पटेल ने कहा कि खगड़िया के लोगों का अपार स्नेह व समर्थन मिल रहा है. अभिषेक कुमार ने कहा कि बिहार बदलाव रैली में खगड़िया से हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

