बेलदौर. नपं के बेलदौर में कांग्रेस अति पिछड़ा न्याय यात्रा पहुंचकर चौपाल में तब्दील हो गयी. चौपाल में संघ के वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का अति पिछड़ा न्याय यात्रा आरक्षण, प्रतिनिधित्व और अधिकार के लिए ऐतिहासिक पहल है. जिला संयोजक शहादत हुसैन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अति पिछड़ा समाज के अधिकार और सम्मान को सुनिश्चित करने के लिए अति पिछड़ा समाज पर हो रहे अत्याचारों की रोकथाम के लिए विशेष अत्याचार निवारण अधिनियम बनाये जाने, स्थानीय निकायों में अति पिछड़ों का आरक्षण 20 प्रतिशत से बढ़ाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत करने, अति पिछड़ा कल्याण मंत्रालय की स्थापना किए जाने , अति पिछड़ों का आरक्षण जनसंख्या अनुपात के आधार पर बढ़ाये जाने और संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने का संकल्प लिया है. इसके अलावा चौपाल के दौरान वक्ताओं ने कहा बिना अति पिछड़ों के विकास के बिहार का विकास अधूरा है. सभा के बाद फुले मूवी का प्रदर्शन किया गया, जिसने अति पिछड़ा आंदोलन की प्रेरणा को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया. इसके अलावे वक्ताओं ने कहा कि उक्त न्याय यात्रा अति पिछड़ा समाज के हक, सम्मान और न्याय के लिए नई इबारत लिखेगी यात्रा में संघ के शाकिर अंजुम, गुलाब ठाकुर, सुभाष कुमार, हेसमुद्दीन अंसारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

