मानसी. थाना क्षेत्र में इन दिनों सक्रिय अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों के दान-पेटी को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार की अहले सुबह जब लोगों की नजर मंदिर के पास ही नाला पर रखे खाली दान पेटी पर पड़ी. तो दान पेटी की जांच करने पर पाया गया उसमें से सभी रुपये ताला तोड़कर निकाल लिया गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने दानपेटी चोरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची 112 की टीम चोरी मामले की छानबीन की. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करीब एक वर्षों से दान पेटी को खोला नहीं गया था. अनुमानत: दान पेटी में पंद्रह से बीस हजार रुपये की राशि होने की बात कही जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पता लगाने को लेकर गुप्त रूप से सूचना संकलित किये जा रहे हैं. आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मौके पर पूर्व उप मुखिया प्रतिनिधि विभूति कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पूर्व जिला परिषद अजीत सरकार मनोहर सिंह ,पंसस प्रतिनिधि तपेंदर सिंह, राजेश कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, कुंदन पटेल डाक्टर राजीव कुमार आदि लोगों ने जांच करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

