बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र में जिउतिया पर्व को लेकर नपं के बेलदौर बाजार समेत इलाके हाट बाजारों में फेनमा सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ लगी रही. इससे देर शाम तक हाट बाजार में भारी चहल-पहल देखी जा रही थी. वही महिलाएं पूजन सामग्री दही चुरा केला खीरा विशेष व्यंजन में खाजा बालूशाही ,फेनमा और मडुआ के आटे एवं नौनी का साग की खरीददारी करती नजर आई. वही खरीदारी के दौरान महिलाओं ने जिउतिया पर्व की महत्ता की जानकारी देते बताई कि उक्त पर्व संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं निर्जला व्रत कर अनुष्ठान पूर्ण करती है. ऐसी मान्यता है कि जिउतिया पर्व करने से संतान के सभी दुख और तकलीफ दूर होते एवं लंबी उम्र का वरदान मिलता है. वहीं पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए शनिवार को बेलदौर बाजार पूरी तरह गुलजार रहा. वही जिउतिया पर्व को लेकर बाजार में सभी आवश्यक सामग्री की कीमतों में काफी उछाल था. रविवार को माताएं निर्जला रहकर अपने संतान के लिए उक्त अनुष्ठान निर्जला व्रत कर करेंगी. इसके लिए एक दिन पूर्व शनिवार को नहाए खाए के साथ ही व्रत की शुरुआत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

