मामले की जांच में जुटी मड़ैया पुलिस ……….. पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव निवासी मनोज यादव के 20 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार ने पेड़ से लटक कर जान दे दिया है. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. बताया जाता है कि गौतम कुमार मवेशी का चारा लाने के लिए घर से निकला था. लेकिन करीब दस बजे फोरलेन सड़क के पास ग्रामीणों ने पेड़ पर लटका युवक का शव देखा. रस्सी के सहारे युवक को लटका देख घटना की जानकारी मड़ैया पुलिस को दी. ग्रामीणों ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों किया. इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. बताया जाता है कि युवक प्रतिदिन की तरह आज भी मवेशी के लिए बहियार चारा के लिए गया था. थानाध्यक्ष रिक्की कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम बाद परिजन को सौंप दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का सही जानकारी मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

