प्रमुख ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण गोगरी. प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों में पंचायत भवन महीने में 20 दिन बंद रहता है, जिससे जन्म, मृत्यु, जाति, आय, आवासीय, राशन कार्ड व वंशावली आदि प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख अशोक कुमार पंत में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांग है. प्रमुख द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में कहा कि प्रखंड अंतर्गत प्रत्येक पंचायत भवन में लगभग 10 पंचायत स्तरीय कर्मी का नाम दीवार पर अंकित है, लेकिन महीने में 20 दिन पंचायत भवन बंद रहता है. प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए पंचायत भवन व पंचायत के आटीपीएस काउन्टर पर व्यवस्था की गयी है. उक्त समस्याओं को लेकर आम आदमी पंचायत भवन और प्रखंड का चक्कर काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

