मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया बैठक खगड़िया. शहर के मध्य विद्यालय हाजीपुर उत्तर के परिसर में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट की बैठक रविवार को हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने की. बैठक में गीता गुप्ता, प्रभाकर ठाकुर, वकील ठाकुर, रुस्तम अली, अशोक कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, अनिल कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष श्री मनोज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य कमेटी के निर्देशानुसार जिला कमेटी के सभी सदस्यों को एक हजार वार्षिक शुल्क के रूप में जमा करने का निर्णय लिया गया, जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर वेतन एवं एरियर के संबंध में भुगतान करने पर विचार किया गया. साथ ही विभिन्न प्रखंड के अध्यक्ष एवं सचिव एवं कोषाध्यक्ष से वित्तीय वर्ष 2024-25 का बकाया सदस्यता शुल्क अविलंब जिला कमेटी को हस्तगत कराने तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

