खगड़िया. शहर के कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में शनिवार को पार्टी की सदस्यता अभियान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वर्ष 2025 से 2028 तक के लिए जदयू का सदस्यता अभियान शुरू किया गया. सदस्यता अभियान समारोह की अध्यक्षता जदयू कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला व संचालन जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया. जिसमें नवनिर्वाचित सदर विधायक बबलू मंडल की सदस्यता रिनुवल कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने किया. कार्यकारी जिलाध्यक्ष ने जिले के प्रथम सदस्य के रूप में विधायक को सदस्यता दिलायी. विधायक ने द्वितीय सदस्य के रूप में जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला को सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि पूर्व के सदस्यता अभियान में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है कि जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर जदयू और एक पर एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता और जनविश्वास के कारण इस बार सदस्यता अभियान में निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक सदस्य बनाये जायेंगे. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2025–28 के सदस्यता अभियान में लगभग पांच लाख सदस्य बनाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ेगा. प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे बिहार में तय एक करोड़ से अधिक सदस्यों के लक्ष्य में जिला प्रथम स्थान प्राप्त करेगा. विधायक ने बताया कि प्राथमिक व क्रियाशील सदस्य बनने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तथा सदस्यता शुल्क सहित फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 निर्धारित है. नई सदस्य के रूप में चौथम प्रखंड के पटेल नगर निवासी गणेश पटेल को नए सदस्य के रूप में सदस्यता दिलायी गयी. सदस्यता ग्रहण के बाद गणेश पटेल ने कहा कि चौथम प्रखंड में जदयू के नए सदस्य बनाने के दिशा और ईमानदारी के साथ काम करूंगा. कहा कि जिले के सातों प्रखंड में चौथम प्रखंड में सबसे अधिक जदयू के सदस्य बनाने का संकल्प लेकर जदयू की सदस्यता लिया है. मौके पर दीपक सिंहा, निलम वर्मा, विधानसभा प्रभारी मनोरंजन मजूमदार, शंभू झा, अजय मंडल, संदीप केडिया, प्रमोद कुमार सिंह,अविनाश पासवान, प्रभाकर चौधरी मन्टून , राजेश सिंह,वीणा पासवान, पार्वती देवी, श्रीकांत सिंह कुशवाहा, रूस्तम अली, जियाउल हक, राजीव रंजन, राजेश सिंह, नन्दलाल दास, फिरदोस आलम,अनुज कुमार शर्मा, योगेंद्र सदा, पंकज चौधरी, दिलीप पोद्दार, नासिर इकबाल, रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह, अमरेंद्र सिंह, अशोक राय, संजय सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

