लघु नाटक दहेज दानव का किया गया मंचन

थाना स्थित सेंट्रल जीनियस पब्लिक स्कूल महद्दीपुर में लघु नाटक दहेज दानव का मंचन किया गया. इसमें मुख्य कलाकार रिधिमा ने विकास, अस्मिता ने सेठ, साक्षी ने सेठानी, राखी ने गरीबलाल, प्राची ने स्नेहा और ऋतिका ने लक्ष्मी की भूमिका निभायी.
पसराहा. थाना स्थित सेंट्रल जीनियस पब्लिक स्कूल महद्दीपुर में लघु नाटक दहेज दानव का मंचन किया गया. इसमें मुख्य कलाकार रिधिमा ने विकास, अस्मिता ने सेठ, साक्षी ने सेठानी, राखी ने गरीबलाल, प्राची ने स्नेहा और ऋतिका ने लक्ष्मी की भूमिका निभायी. जिसे दर्शकों ने काफी सराहा. स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि ””दहेज दानव”” नाटक के माध्यम से आज की पीढ़ी को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक कलंक और दानव के समान है. यह कुप्रथा बेटियों को बोझ बना देती है. लालच के कारण कई मासूम जिंदगियां बलि चढ़ जाती हैं. साथ ही यह सामाजिक असमानता और शोषण को बढ़ावा देती है. दहेज को जड़ से मिटाने के लिए युवाओं को जागरूक होना होगा. इसे पूरी तरह त्यागना होगा. नन्हे-मुन्ने कलाकारों की इन मोहक प्रस्तुतियों ने समारोह में समा बांध दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




