बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सन्हौली की टीम ने विजेता का जीता खिताब

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में एक दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
खगड़िया. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में एक दिवसीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कबड्डी संघ चेयरमेन मनीष कुमार सिंह, निर्मल कुमार सिंह, मुरारी कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. चेयरमेन मनीष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. वहीं कबड्डी के साथ-साथ कई सारे मनोरंजक खेलों सुई धागा, बीरा रेस, चम्मच प्रतियोगिता, क्विज और डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. फाइनल में परबत्ता और सन्हौली के बीच मैच खेला गया. जिसमें सन्हौली की टीम ने 56 अंक और परबत्ता के टीम ने 42 अंक बनाया. विजेता टीमों को मेडल, मोमेंटो और कैश प्राइज से कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया. मैच के निर्णायक की भूमिका में आदित्य कुमार, चाहत कुमारी ,किशन कुमार ,हर्ष कुमार ,राहुल कुमार ,गुलशन कुमार आदि ने निभाया. मौके पर चिंपू, ऋतु, हिमांशु, रौशन, मनोज, राखी, पुष्पा, छोटी, गुड़िया, सुलझा, साक्षी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




