खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी प्रज्ञा केडिया एसपी राकेश कुमार से मिलकर नामजद आरोपितों द्वारा जान मारने की दिये जा रहे धमकी की जानकारी दी. प्रज्ञा ने एसपी को बताया कि केडीएस कॉलेज के समीप बगीचे में उनकी तीन एकड़ से अधिक जमीन है. जमीन की बाउंड्री बॉल करा रहे थी. इसी दौरान आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने पहुंचकर दीवार तोड़ दिया. जान मारने की धमकी दी. जब वह बदमाशों के विरुद्ध गोगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, तो जान मारने की धमकी देने लगा. इधर, एसपी ने घटना की जानकारी मिलने पर गोगरी थानाध्यक्ष से नामजद आरोपितों का आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है. साथ ही एसपी ने थानाध्यक्ष को नामजद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पीड़िता ने एसपी को बताया कि बीते 26 मार्च को रैयती जमीन पर चाहरदिवारी का निर्माण किया जा रहा था.
50 लाख रुपये की मांगी रंगदारी
प्रज्ञा ने एसपी को बताया कि जगदीश सिंह के पुत्र सिकंद्र सिंह व उपेन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह के पुत्र रवीश कुमार, कपिलदेव सिंह उर्फ कापो सिंह के पुत्र गौरव कुमार, सुरेश सिंह के पुत्र ज्योतिष कुमार, सिकन्दर सिंह के पुत्र सार्जन कुमार उर्फ प्रिंस कुमार, बनारसी सिंह के पुत्र अवधेश कुमार सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रज्ञा ने एसपी को बताया कि उपरोक्त लोगों द्वारा उनके निजी जमीन से दो कट्ठा जमीन की मांग की जा रही है. जमीन देने से इंकार किये जाने पर पचास लाख रुपये रंगदारी की मांग की. मना करने पर इन लोगों द्वारा बाउंड्री तोड़ दिया गया. मुझे तंग-तबाह किया जा रहा है. साथ ही मोटर, छड़ काटने वाला मशीन, कुदाल, सीमेंट, राजमिस्त्री का सामान इत्यादि भी चोरी कर ली गयी. उपरोक्त नामजद आरोपित द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई के साथ-साथ जान माल के रक्षा की भी गुहार लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है