खगड़िया. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 08 मतदान केंद्रों की निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची को सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि वे सूची का अवलोकन कर सकें. निर्वाचन सूची से संबंधित दावा व आपत्ति दर्ज करने की तिथि 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की गयी है. इस अवधि में कोई भी पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में अपना दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

