खगड़िया. सदर प्रखंड के बेला सिमरी स्थित पुरानी कचहरी परिसर में आयोजित सात दिवसीय वीर शिरोमणि बाबा चौहरमल मेला का शांतिपूर्ण सोमवार को संपन्न हो गया. मेला में मुजफ्फरपुर, बंगाल और नवादा से आए कलाकारों ने गायन, वादन और नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मौत का कुआं, ब्रेक डांस व महिलाओं के मीना बाजार जैसे साधनों से लोगों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया. वहीं रात्री के मेला में भोजपुरी और मगही गायक राजू आजाद पासवान ने गीत के माध्यम से दर्शकों का खुब मनोरंजन किया. इससे पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री और अनुसूचित जाति जनजाति संघ की प्रदेश वित्त सचिव शील कमल पासवान ने संयुक्त रूप से किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव नीतीश सिंह पटेल, लोजपा (रामविलास) पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रूपक पासवान और मिथलेश पासवान उपस्थित थे. मुख्य अतिथि श्री पासवान ने बाबा चौहरमल के त्याग, संघर्ष और वीरता पर प्रकाश डाला. मौके पर शील कमल पासवान, नीतीश सिंह पटेल और पूर्व मुखिया रवींद्र पासवान, सुभाष चंद्र पासवान, दिलीप केसरी, कुंदन पासवान, पंकज पासवान, दिनेश पासवान, अमरनाथ पासवान, अरुण पासवान, नवल किशोर पासवान, रामानंद पासवान, राजकुमार यादव, नीतीश कुमार, राजकुमार सिंह, कौशलेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, बिरजू कुमार, कुंदन कुमार, अशोक पासवान, मनोहर कुमार, राजकुमार पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

