19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय गणित व विज्ञान दिवस पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में होगी टैलेंट सर्च परीक्षा

राष्ट्रीय गणित व विज्ञान दिवस पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में होगी टैलेंट सर्च परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को होगी खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया में राष्ट्रीय गणित दिवस 2025 व राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के अवसर पर टैलेंट सर्च परीक्षा होगी. परीक्षा में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राएं भाग लेगी. प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. इस अवसर पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2025 और सर सी वी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2026 नि:शुल्क संचालित किये जायेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञान, प्रावैधिकी तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना द्वारा आयोजित किया जा रहा है. प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को राज्य और जिला स्तर पर सम्मानित करना है. राज्य स्तर पर शीर्ष तीन छात्रों को लैपटॉप, मेडल और प्रमाणपत्र दिया जायेगा, जबकि जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पांच हजार, मेडल और प्रमाणपत्र तथा द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र को तीन हजार, मेडल और प्रमाणपत्र दिया जायेगा. इसके साथ ही तीसरे से 10वें स्थान तक के छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. नोडल अधिकारी प्रो आदित्य कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं मीडिया प्रभारी प्रो अविरल कुमार ने कहा कि इस पहल से छात्रों को राज्य स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 से 27 नवंबर 2025 तक लिया जाएगा. प्रवेश-पत्र 28 नवंबर को उपलब्ध होगा. ऑनलाइन परीक्षा 29, 30 नवंबर तथा 1 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel