9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी का पट खुला, भक्तजन कर रहें हैं मां का दर्शन

चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में षष्ठी के दिन ही मंदिर का पट खोलने की परंपरा सदियों पुरानी है.

शृंगर से भरी डाली को लेकर पंडितगण ने मां दुर्गा का किया आवाहन परबत्ता. रविवार की शाम शंख , घंटे एवं जय माता दी की घोष के साथ मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को पिंडी पर विराजमान कर अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी का पट दर्शन हेतु खोल दिया गया. मंदिर का पट खुलते ही मां चतुर्भुजी दुर्गा का दर्शन के लिए बारी बारी से पहुंचने लगें. घंटों मां की जयकार से वातावरण भक्तिमय हो उठा. उसके बाद संध्या पूजन किया गया. मां की पूजा अर्चना से सभी जगह माहौल भक्ति मय बना हुआ है. श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी में षष्ठी के दिन ही मंदिर का पट खोलने की परंपरा सदियों पुरानी है. श्रीदुर्गा सप्तशती का श्लोक से वातावरण भक्तिमय हो चुका हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा पिंडी पर विराजमान होने के बाद पूजा पाठ की विधि विधान ओर बढ़ जाती हैं. पंडित डॉ प्राण मोहन कुंवर, पंडित मनोज कुंवर, आचार्य उत्कर्ष गौतम उर्फ रिंकू झा ने बताया कि षष्ठी की संध्या पिंडी पर मां की प्रतिमा विराजमान होने के बाद शृंगर से भरी डाली को लेकर मां दुर्गा का आवाहन किया गया. जिसे आमतौर पर अधिवास पूजा कहते हैं. वहीं सप्तमी के दिन उक्त शृंगर से भरी डाली का उपयोग मां भगवती की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा में किया जाता हैं. उस दिन से मां भगवती की पूजा वृहत रुप से प्रारंभ हो जाती हैं. मंदिरों में विधिवत् तरीकों से पूजन को देखने के भक्तो की आना शुरू हो चुका है. सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा होगी. सतीश नगर, डयोढी भरतखंड, खजरैठा, थेभाय, चकप्रयाग,खनुआ राका, अगुआनी, तेमथा राका, सिराजपुर, नयागांव सतखुट्टी, शिरोमणि टोला नयागांव, डुमरिया खुर्द, मड़ैया, कुल्हडिया दुर्गा मंदिर का पट सोमवार को खोल दिया दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel