14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलदार नगर पंचायत बस स्टैंड की बंदोबस्ती हुई रद्द, बस संचालकों ने गुलाल उड़ाकर मनाया जश्न

विरोध में बस संचालकों ने सेवा ठप कर दिया था.

नगर पंचायत द्वारा टैक्स वसूली के विरोध में चार दिनों से बेलदौर में बस सेवा था ठप………….. खगड़िया/ बेलदौर. बस स्टैंड की बंदोबस्ती किये जाने के विरोध में बस संचालकों का चल रहे हड़ताल सोमवार की शाम समाप्त हो गया. बस संचालकों ने समाहरणालय पहुंचकर जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के समक्ष नगर पंचायत के बेलदौर के मनमाने आदेश की जानकारी दी. जिला परिवहन पदाधिकारी ने नगर पंचायत बेलदौर के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार से स्थिति की जानकारी ली. बस संचालक शैलेंद्र कुमार, कृष्ण मोहन कुमार मिश्र, ब्रजेश सिंह, धर्मवीर सहनी, चंचल सिंह, पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुनील गुप्ता के साथ समाहरणालय पहुंचे. जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत द्वारा जारी किये गये बंदोबस्ती के आदेश को रद्द कर दिया जाएगा. मालूम हो कि बीते चार दिन पूर्व नगर पंचायत कार्यालय द्वारा बेलदौर बाजार में स्थाई बस स्टैंड नहीं रहने के बावजूद इसकी बंदोबस्ती कर दिया गया. विरोध में बस संचालकों ने सेवा ठप कर दिया था. सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी आदेश निर्गत करते बस पड़ाव ऑटो एवं टोटो की बंदोबस्ती को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. बंदोबस्ती रद्द कर दिये जाने पर बस संचालकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. बस संचालकों ने तत्काल रंग गुलाल लगाकर जश्न मनाते बस सेवा शुरू कर दी. चार दिन बाद बस सेवा शुरू होते ही आमलोगों ने भी राहत की सांस ली. मालूम हो कि नगर पंचायत बेलदौर के कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा विभागीय निर्देश पर बगैर मामले की पड़ताल किए बैठक कर ऊंची बोली 16 लाख 21 रुपये में बस स्टैंड की डाक कर दी थी. वहीं बंदोबस्त धारक द्वारा नपं कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा तय किए गए राशि से जबरन अधिक राशि वसूली किया जाने लगा था. तब बस संचालकों ने इसका विरोध जताते बस सेवा ठप कर दी थी. हड़ताल समाप्त होते ही बस चालक सागर कुमार, रोहित कुमार, विशाल कुमार, प्रवीण कुमार, ललित यादव, बबलू सिंह, गणेश सहनी, अमित कुमार, छोटन सिंह, ललन कुमार सहित दर्जनों उपचालक ने बताया कि बेलदौर बाजार में बस स्टैंड नहीं रहने के बावजूद भी कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार द्वारा बस स्टैंड का डाक करवा कर विवाद बढ़ा दिया था. बंदोबस्ती रद्द होने की खुशी बस चालक बजरंगबली मंदिर एवं काली मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर खुशी जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel