खगड़िया. 17 दिसंबर को नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक होगी. इसको लेकर वार्ड पार्षद शिवराज यादव, कविता भारती, संगीता देवी, उमा देवी, निर्मला देवी, श्रवण कुमार, नीतू कुमारी, बबलू कुमार, ममता देवी, जितेंद्र पासवान, सीमा सिन्हा, अंजू देवी, शोभा देवी, रविन्द्र कुमार दास, रंजीत कुमार, रूबी कुमारी, जूली देवी, मो शाहीद आलम, सरिता देवी, पुष्पा फोगला आदि ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक में दो मुख्य एजेंडा को शामिल नहीं किया गया है. कहा कि नगर सभापति व कार्यालय कर्मी के मिलीभगत से नगर पालिका अधिनियम की धज्जी उड़ायी जा रही है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि संवैधानिक अधिकार से वंचित कर नगर परिषद के योजनाओं की लूट की जा रही है. नगरवासियों को उनको नगर परिषद से मिलने वाली सेवा से न सिर्फ वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. बल्कि नगरवासियों को भी कई तरह से लूटने का प्रयास किया जा रहा है. नगर परिषद बोर्ड की साधारण बैठक में नगर पालिका अधिनियम की धारा 49 के तहत बोर्ड की साधारण बैठक में पारित प्रस्ताव को लिखने / अंकित करने के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले प्रस्ताव पुस्तिका में वार्ड पार्षदों का हस्ताक्षर कराया जाय. इसके अलावा उपस्थिति प्रस्ताव पुस्तिका में पारित प्रस्ताव लिखने/अंकित करने के बाद कराया जाय. बोर्ड की स्वीकृति के उपरांत ही 50 हजार से ऊपर खर्च करने पर विचार-विमर्श किया जाय. इधर, नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई की लूट की छूट नहीं दिये जाने से कुछ जनप्रतिनिधि लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से बिचौलिया से सावधान रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

