– पहले 21 नवंबर को निर्धारित किया गया तिथि, कमेटी ने बढ़ाया तिथि – गौशाला मेला में महिला कुश्ती का होगा आयोजन खगड़िया. उत्तर बिहार का प्रसिद्ध दस दिवसीय गौशाला मेला आगामी अब 5 दिसंबर से शुरू किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गौशाला मेला की तिथि 21 नवंबर किया गया था, लेकिन, एक बार फिर कमेटी ने तिथि बढ़ा दी है. गौशाला मेला में महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जाएगा. बिहार का ऐतिहासिक 137वां गौशाला मेला 14 दिसंबर तक होगा. गौशाला कमेटी सचिव प्रदीप दहलान ने बताया कि गौशाला मेला को लेकर तैयारी शुरु कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को मेला के लिए खुली डाक से बोली लगायी जायेगी. सर्वाधिक डाक बोलने वाले एजेंसी को मेला लगाने की अनुमति मिलेगी. मंगलवार को गौशाला कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ धनंजय कुमार ने निरीक्षण किया. बताया जाता है कि कमेटी द्वारा 21 नवंबर से दस दिवसीय गौशाला मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था. मेला में झूला, मीना बाजार, कुश्ती व लकड़ी सहित अन्य चीजों की व्यवस्था होगा. मालूम हो कि छठ पूजा के बाद ही ऐतिहासिक गौशाला मेला के आयोजन होता था. जिसमें गौ माता की पूजा की जाती थी. गौशाला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान ने बताया कि गौशाला मेला में खेल, तमाशा व मीना बाजार लगाया जायेगा. मेला में स्टॉल लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है. दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला में खेल, तमाशा, मीना बाजार व छोला भटूरा की सुविधा रहेगा. गौशाला मेला का प्रमुख आकर्षण झूला व खेल तमाशा रहेगा. इससे पहले मेला परिसर की साफ सफाई करायी जा रही है. मेला परिसर में पानी रहने के कारण मिट्टी भराया कर समतल करा दिया गया है. बताया जाता है कि मेला में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें प्रदेश के अलग अलग जिले के प्रतिभागी भाग लेंगे. केसरी नंदन व्यायामशाला सन्हौली द्वारा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मेला के लिए निकाला गया टेंडर गौशाला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान ने बताया कि दस दिवसीय मेला के लिए श्री गौशाला कमेटी द्वारा टेंडर निकाला गया. आगामी 15 नवंबर तक लिया जाएगा. बड़ा खेल तमाशा, झूला, मौत कुआं आदि के लिए न्यूनतम राशि 41 लाख रुपये रखा गया. उन्होंने बताया कि खेल तमाशा के लिए संबंधित सभी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बाद ही आवेदन को स्वीकार किया जाएगा. आवेदन स्वीकृति के बाद संपूर्ण राशि गौशाला कमेटी के बैंक खाते में जमा करने के बाद जमीन उपलब्ध कराया जाएगा. 15 नवंबर को गौशाला परिसर दिन के तीन बजे टेंडर खोला जाएगा. बैठक में सचिव प्रदीप दहलान, जिला पशुपालन पदाधिकारी रामाकांत प्रसाद, सदस्य डॉ. एसके पंसारी, नरेंद्र गोयनिका, प्रमोद केडिया, त्रिभुवन केडिया, कौशल किशोर सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

