चौथम. प्रखंड अंतर्गत करूआमोड़ स्थित राजद के पार्टी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो इकबाल अली ने किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा बिहार अधिकार यात्रा निकाली जाएगी. इसी क्रम में वे 18 सितंबर को बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के पिरनगरा में जनता को संबोधित करेंगे. इसी की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. जिसमें सभी ने कहा कि तेजस्वी यादव के सभा में ज्यादा से ज्यादा लोग जुटकर सभा को सफल बनाने का काम करेंगे. साथ ही सभी पंचायत अध्यक्षों को टास्क दिया गया की पंचायतों से ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी इस बिहार अधिकार यात्रा में हो. मौके पर पार्टी के प्रखंड महासचिव रामबिलास यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष कैलाश यादव, सहित मुरारी यादव, इंदु राम, मो आरिफ अली, छोटू सहनी, अरुण यादव आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

