-शिक्षकों ने स्कूल से जान बचाकर भागा, बीआरसी में लिया शरण
– बीइओ के समक्ष शिक्षकों के साथ हुई मारपीट के बाद डीइओ को दिया स्थानांतरित करने के लिए आवेदन खगड़िया. अलौली प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय सहसी की शिक्षिका के पति ने शिक्षकों के साथ मारपीट किया. मारपीट के बाद शिक्षकों ने जान बचाकर बीआरसी में शरण लिया है. बीआरसी में शरण लेने वाले शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थानांतरित करने की मांग की. बताया जाता है कि बुधवार को अलौली बीइओ कन्हैया कुमार कन्या मध्य विद्यालय सहसी का निरीक्षण लगभग दो बजे कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल की विशिष्ट शिक्षिका सरोजनी कुमारी ने फोन कर पति मनोज कुमार यादव को स्कूल बुलाया. स्कूल में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का निरीक्षण चल रहा था. शिक्षिका के पति मनोज कुमार यादव ने बीइओ के समक्ष शिक्षकों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट शुरु कर दिया. शिक्षिका के पति हिंसक रूप देखकर प्रधानाध्यापक रवि समदर्शी, शिक्षिका संगीता कुमारी, शिक्षिका कविता कुमारी, शिक्षिका ज्योति कुमारी, शिक्षक मो. रहमत अली भागकर बीआरसी पहुंच गये. शिक्षकों ने बीइओ के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है.
स्थानांतरित नहीं किया गया तो जान का है खतरा
कन्या मध्य विद्यालय सहसी के प्रधानाध्यापक रवि समदर्शी सहित अन्य शिक्षकों ने डीइओ को आवेदन देकर कहा कि विशिष्ट शिक्षिका सरोजनी कुमारी द्वारा विद्यालय में अनैतिक माहौल बनाया जा रहा है. उनके परिवार के सदस्य द्वारा विद्यालय के संचालन में दखल अंदाजी किया जाता है. सभी बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पर रहा है. विद्यालय में पदस्थापित महिला शिक्षिकाओं पर अभद्र टिप्पणी किया जाता है. शिक्षिका के पति मनोज कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान शिक्षक व पदाधिकारियों के साथ हिंसक वारदात किया. सरोजनी कुमारी द्वारा जाति सूचक टिप्पणी किया जाता है. शिक्षकों ने कहा कि जान खतरा बना हुआ है. मालूम हो कि कन्या मध्य विद्यालय सहसी के प्रधानाध्यापक के साथ शिक्षिका व उनके पति द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व गाली गलौज की शिकायत डीइओ से किया गया था. डीइओ के आदेश के बाद बुधवार को बीइओ स्कूल पहुंचकर जांच कर रहे थे. कक्षा दो व तीन के बच्चों से पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान घटना का अंजाम दिया गया.
प्रधानाध्यापक ने एससी/एसटी थाना में कराया प्राथमिकी
बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के मोहवा कल्याणपुर गांव निवासी विष्णुदेव राम के पुत्र प्रधानाध्यापक रवि समदर्शी ने एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया. रवि समदर्शी ने थाना में दिये आवेदन देकर कहा कि प्रधानाध्यापक पद पर योगदान देकर सेवा रत हूं. उनके योगदान देते ही पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका सह शिक्षिका सरोजनी कुमारी के मंद गति विधि के विरुद्ध गतिशील करने का कार्य प्रारंभ किया. तो पूर्व प्रभारी शिक्षिका ना खुश होकर पति मनोज कुमार यादव एवं सुमंत कुमार सुमन को दबंगता कायम करने के लिए उतार दिया. स्कूल के कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. स्कूल में गाली-गलौज किया गया.कहती है शिक्षिका
शिक्षिका सरोजनी कुमारी ने बताया कि सभी आरोप बेबुनियाद है. जान बूझकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सभी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया जा रहा है.
कहते हैं बीइओ
अलौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि उनके साथ किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि बदलाव होने पर वर्षों से जमे शिक्षक को थोड़ी परेशानी होती है. समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

