सड़क पार करने के दौरान अनियंत्रित स्कार्पियो ने मारी ठोकर मानसी. चौथम थाना क्षेत्र के हरिदया गांव निवासी शिक्षक दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर शाम की है. मृतक दंपत्ति की पहचान हरदिया गांव वार्ड संख्या छह निवासी आत्माराम अमर यादव व पत्नी शिक्षिका मीरा आर्या के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों शिक्षक दंपति हरिदया गांव से ऑटो पर सवार हो रघुनाथपुर बहुभोज कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. रघुनाथपुर के समीप ऑटो से उतरने के बाद सड़क पार करने के दौरान ही एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने दंपत्ति को ठोकर मार दी. जिससे पति की मौत मौके पर हो गया. जबकि शिक्षिका पत्नी मीरा आर्या गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल शिक्षिका को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की भी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

