खगड़िया. नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर मैदान के समीप परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को हाइवा ने धक्का मार दिया. जख्मी छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गया. घटना सोमवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुहल्ला निवासी गौतम यादव के 12 वर्षीय पुत्र राजा उर्फ अभिनव कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि राजा संत जेवियर्स स्कूल से परीक्षा देकर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान खगड़िया-अलौली पथ पर मथुरापुर मैदान के समीप अनियंत्रित हाइवा ने धक्का मार दिया. धक्का लगते ही राजा सड़क किनारे गिर गया. स्थानीय लोगों ने जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया. शाम में इलाज के दौरान जख्मी राजा की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि राजा प्रतिदिन साइकिल से मथुरापुर स्थित संत जेवियर्स स्कूल पढ़ने जाता था. वे आठवीं कक्षा का छात्र था. बताया कि स्कूल में कई दिनों से परीक्षा हो रहा था. बताया कि राजा का पैतृक घर अलौली प्रखंड है. शहर के अशोक नगर में भी घर है. अशोक नगर में ही रहकर पूरे परिवार के साथ राजा रहता था. बताया कि राजा दो भाई में छोटा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक के मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
नारायणपुर से जमालपुर आ रही बारात की सड़क दुर्घटना में मौत
फोटो-29कैप्सन-सदर अस्पताल में शव का पंचनामा तैयार करते दारोगा.
खगड़िया. नारायणपुर से जमालपुर आ रही बाइक सवार बारात की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना पसराहा थाना क्षेत्र के पसराहा चौक के समीप की है. बताया जाता है कि महेशखूंट थाना क्षेत्र के बड़ी झिकटिया गांव वार्ड संख्या सात निवासी विलास मंडल के 27 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि धीरज बाइक से रविवार की देर रात नारायण सतहारा गांव से गोगरी जमालपुर बारात आ रहा था. इसी दौरान पसराहा चौक के समीप स्पीड ब्रेकर पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण बाइक सवार धीरज व एक अन्य साथी जख्मी हो गया. परिजनों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने जख्मी को शाम में रेफर कर दिया. बेगूसराय ले जाने के दौरान जख्मी की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि धीरज तीन भाई में दूसरे नंबर का था. हाथ से दिव्यांग था. वे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

