21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चैती दुर्गा- प्रतिमा हो रही तैयार, मंदिरों का रंग-रोगन जारी

चैती दुर्गा संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर, कैजरी मोड समीप मां दुर्गा मंदिर, बलैठा के डुमरी बाजार स्थित मंदिर, नपं के स्थानीय सोनमावासा नहर समीप मंदिर एवं उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय दिघौन परिसर में स्थित मां दुर्गा के मंदिर को चैती दुर्गा पूजा सह मेले की तैयारी को लेकर लेकर आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. इससे इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं मंगलवार को नवरात्र के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप की पूजा अर्चना की गई. इस संबंध में दिघौन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इस बार स्थानीय कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही प्रतिमा का निर्माण मधेपुरा जिला से आए मूर्तिकार कर रहे हैं. मालूम हो कि चैती दुर्गा संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. जबकि दिघौन एवं डुमरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. वही आयोजन कर्ता के द्वारा लाइसेंस बनाने को लेकर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया गया है. जबकि दिघौन दुर्गा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय पूजा सह मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इससे इलाके का माहौल उत्सवी बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel