खगड़िया. शहर के वार्ड संख्या 19 में पोस्ट ऑफिस रोड में शनिवार को नाले की उड़ाही की गयी है. नाले की साफ सफाई से वर्षा की पानी से जलजमाव नहीं होगा. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि पोस्ट ऑफिस रोड स्थित नाले की सफाई वर्षों से नहीं की गयी थी. जिसके कारण नाला में गाद व कचरा जमा हो गया था. नाला की गंदे पानी सड़क पर फैल जाता था. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग जलजमाव को लेकर बार बार शिकायत कर रहे थे. जनसमस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि वार्ड नंबर- 19 श्यामलाल ट्रस्ट बोर्ड के निकट बने नाला में वर्षों से जमे गाद निकासी किया गया. मौके पर सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी मनीष कुमार सिंह और ज्योतिष मिश्रा ने स्थल पर पहुंचकर कार्यरत कर्मियों को बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

