फ्लैग मार्च में शामिल बहादुरपुर थानाध्यक्ष के साथ बीएसएफ के जवान अलौली. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढ़ंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के शुम्भा पंचायत में बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च की शुरुआत गाजीघाट मुशहरी टोला से हुयी, जो मरैनस्थान, शुम्भा चौक, नागर टोली होते हुए केहुना गांव तक पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में बीएसएफ के जवान और बहादुरपुर थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. फ्लैग मार्च के माध्यम से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया. फ्लैग मार्च के दौरान सुरक्षा बलों ने विभिन्न संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया. श्री शिवनारायण मध्य विद्यालय शुम्भा, लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय शुम्भा, पंचायत भवन शुम्भा, मध्य विद्यालय केहुना का जांच किया गया. मौके पर ही स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन बूथों की मरम्मत और साफ-सफाई कराई जाय. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत या सुरक्षा समस्या न उत्पन्न हो. फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से भी सुरक्षा बलों ने संवाद किया. उन्हें शांति एवं सहयोग बनाए रखने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

