बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोबिल पंचायत के हनुमाननगर, कुम्हरैली विशनपुर,भोराहाबासा समेत आसपास के गांव में एसआइ आलम गीर व रामजीवन सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने मतदाताओं का हौसला बढ़ाते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच निर्भिक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चुनाव में कमजोर मतदाताओं को जागरूक करने व सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. वही चुनाव में असामाजिक तत्वों पर अभी से ही कड़ी नजर रखी जा रही है, इसके लिए लगातार अभियान चलाकर वारंटी और फरारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी जारी है. वही शराब तस्कर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

