24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर रखी जायेंगी नजर

शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर रखी जायेंगी नजर

Audio Book

ऑडियो सुनें

खगड़िया. ईद व रामनवमी त्योहार को लेकर जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक हुई, जिसका उद्देश्य दोनों त्योहार के दौरान शांति व सौहार्द बनाए रखना है. सभी उपस्थित लोगों ने एकमत से त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही. जिला प्रशासन ने सभी समुदायों से सहयोग की अपेक्षा की. त्योहार के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने पर जोर दिया. बताया गया कि ईद का पर्व 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025 को चांद देखने के बाद मनाया जाएगा, जबकि चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से होगा. इन दोनों धार्मिक अवसरों पर जिलेभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के आदेश पर संवेदनशील क्षेत्रों में दंडाधिकारियों और पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी है. संयुक्त आदेश के तहत सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने स्थानों पर 30 मार्च की सुबह 8:00 बजे से लेकर 1 अप्रैल 2025 तक तैनात रहेंगे.

संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता

हिंदू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान और मंदिरों में पूजा-अर्चना के समय पुलिस बल और दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. शांति समिति की बैठकें आयोजित कर आपसी सौहार्द और सामंजस्य बनाए रखने पर जोर दिया गया है.

अफवाहों पर विशेष नजर

असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहें फैलाने और माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाए जाने वाले भ्रामक संदेशों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

नियंत्रण कक्ष 24×7 रहेगा सक्रिय

जिले में किसी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जो 31 मार्च की सुबह 6:00 बजे से लेकर हालात सामान्य होने तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 06244-222384 है, जबकि गोगरी अनुमंडल कार्यालय का नियंत्रण कक्ष 06245-231381 पर उपलब्ध रहेगा.

लोगों से की अपील

प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी आपत्तिजनक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या नियंत्रण कक्ष को दें. जिला प्रशासन की ओर से शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सुरक्षाबल मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. ताकि त्योहार का आयोजन सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में हो सके. बैठक में डीडीसी अभिषेक पलासिया, सदर एसडीओ अमित अनुराग, मुख्यालय डीएसपी प्रवीण कुमार झा, सदर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, सदर अलौली डीएसपी संजय कुमार के साथ अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel